पहाड़ का सच देहरादून।
पत्रकारों के हितार्थ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा लिए गए फैसलों को देखते हुए उत्तराखंड पत्रकार यूनियन ने आज सीएम से मिलकर उनका आभार जताया। सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड पत्रकार यूनियन, पत्रकारों के हितों के लिए निरंतर कार्य करती है। सरकार भी पत्रकारों के हितों के लिए हर संभव फैसले ले रही है।
आभार पत्र
श्रीमान पुष्कर सिंह धामी जी माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड . सादर अभिवादन 5 जुलाई 2024 को सूचना विभाग की समीक्षा बैठक में आपने पत्रकार कल्याण कोष की राशि बढ़ाकर 10 करोड़ किए जाने की घोषणा व जीवन बीमा पॉलिसी योजना का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश देकर पत्रकारों के प्रति जो सहृदयता का भाव दिखाया है , उसके लिए उत्तराखंड पत्रकार यूनियन आपका हृदय की गहराइयों से आभार प्रकट करती है. दो वर्ष पूर्व आपने यूनियन की मांग पर पत्रकारों की पेंशन की राशि में वृद्धि की घोषणा की. पेंशन वृद्धि के फ़ैसले का समूचे पत्रकार समुदाय ने सराहना की. हमें पूरा भरोसा है कि आपका सहयोग और स्नेह हमेशा पत्रकारों को मिलता रहेगा.
सीएम से मिलने वालों में भूपेंद्र कंडारी अध्यक्ष, आशीष ध्यानी वरिष्ठ उपाध्यक्ष, हरीश जोशी महामंत्री, जिलाध्यक्ष देहरादून अनिल चंदोला, तिलक राज संगठन मंत्री, रजपाल बिष्ट उपाध्यक्ष, मोहन भट्ट उपाध्यक्ष, सुशील रावत सचिव, शूरवीर सिंह भंडारी प्रचार मंत्री, संजय किमोठी गढ़वाल मंडल प्रभारी, कार्यकारिणी सदस्य राजेंद्र रावत, देवेंद्र रावत, विनय बहुगुणा,बदरी नौटियाल, दिलवर बिष्ट, अनिल भट्ट ,सुनील डोभाल, मुर्दुल सेमवाल, सुरेंद्र नौटियाल, गंगा थपलियाल आदि मौजूद थे।