– देहरादून के अलग-अलग स्थानो पर हुई चेन स्नैचिंग की 3 घटनाओ का दून पुलिस ने किया खुलासाघटनाओ के अजांम देने वाले चैन स्नेचिंग गिरोह के 2 सदस्य चढे दून पुलिस के हत्थे
-अभियुक्तों द्वारा कावड़ियों की भीड का फायदा उठाकर कावड़ियों के भेष में दिया जाता था चेन लूट की घटनाओ को अजांम
– घटनाओ को अजांम देने के बाद अभियुक्त पुलिस से बचने के लिये कॉवडियो के झुंड में हो जाते थे शामिल
– अभियुक्तों के कब्जे से घटनाओ में लूटी गई 2 चैन तथा घटना में प्रयुक्त की गई मोटरसाईकिल हुयी बरामद
थाना नेहरू कालोनी
एक अगस्त को वादी लक्ष्मी सेमवाल पत्नी बृजमोहन सेमवाल, निवासी 30 शास्त्री एनक्लेव नेहरूकॉलोनी देहरादून द्वारा 112 पर सूचना दी कि शांति एनक्लेव मेन गेट के पास दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति उनके गले से सोने की चैन छीनकर भाग गए हैं। सूचना पर तत्काल थाना नेहरु कॉलोनी से पुलिस बल मौके पर पहुंचा तथा पीडिता से घटना को अजांम देने वाले अभियुक्तो के हुलिए तथा घटना के बाद उनके भागने के रास्तों के सम्बंध में जानकारी जुटायी गई तथा वादिनी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना नेहरूकालोनी में मु0अ0सं0-250/24 धारा-304(2) भा0न्या0सं0 पंजीकृत किया गया।
दिनदहाडे हुई चैन स्नेचिंग की घटना की गंभीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा घटना केे अनावरण हेतु थानाध्यक्ष नेहरुकालोनी को आवश्यक निर्देश दिये गये, जिस पर थानाध्यक्ष नेहरूकालोनी द्वारा थाना स्तर पर अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया, गठित टीमों द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों का गहनता से अवलोकन किया गया तथा सीसीटीवी से प्राप्त संदिग्ध व्यक्तियो के हुलिये की पहचान हेतु मुखबीर तंत्र को सक्रिय किया गया। साथ ही घटना में शामिल अभियुक्तों के सम्बंध में जानकारी हेतु पुलिस टीमों को गैर जनपद/ प्रांत ( हरिद्वार/ सहारनपुर /मुजफ्फरनगर ) रवाना किया गया।
घटना के अनावरण हेतु गठित टीमों द्वारा सर्विलांस के साथ-साथ मैनुअल पुलिसिंग करते हुए अभियुक्तों के सम्बंध में जानकारी एकत्रित की गई, जिससे दिनांक 03/08 /2024 को मुखबिर के माध्यम से पुलिस टीम को चैन लूट की घटना में शामिल दोनों अभियुक्तो के पुनः किसी घटना को अजांम देने के लिये देहरादून वापस आने की सूचना प्राप्त हुई, जिस पर पुलिस टीमो द्वारा तत्काल अलग-अलग स्थानो पर अभियुक्तों की तलाश हेतु सघन चैकिंग अभियान चलाया गया, चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस टीम को घटना में शामिल दोनो अभियुक्तों (1) गुरमीत पुत्र राजेश नि0 टांडा भागमल थाना लक्सर जनपद हरिद्वार तथा (2) विजेन्द्र पुत्र करम सिंह नि0 टांडा भागमल थाना लक्सर जनपद हरिद्वार को दूधली रोड से गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त हुई, अभियुक्तो की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से घटना में लूटी गई दो चेन तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद हुई।
पूछताछ विवरण :-
अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि उनके द्वारा नेहरू कॉलोनी/डोईवाला व रायवाला में चेन लूट की घटनाओ को अंजाम दिया गया था, उक्त सभी घटनाओं में अभियुक्त द्वारा कांवड़ियों जैसा भेष बनाया था, जिससे घटनाओं के बाद वे पुलिस को आसानी से चकमा दे सके, गिरफ्तार दोनो अभियुक्तों के कब्जे से जो दो सोने की चेन बरामद हुई थी, उनमे से एक चेन अभियुक्त गुरमीत और विजेंदर द्वारा थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र से दिनांक 01/08/2024 को तथा दूसरी चेन थाना रायवाला क्षेत्र से उपरोक्त दोनों अभियुक्तों ने ही दिनांक 02/08/2024 को एक बृद्ध व्यक्ति से लूटी गई थी, जिसके सम्बन्ध मे थाना रायवाला मे मु0अ0सं0 163/24 धारा 304(2) बी.एन.एस. पंजीकृत है।
पूछताछ मे अभियुक्त गुरमीत द्वारा बताया गया कि उपरोक्त घटनाओं के अलावा उसके द्वारा अपने 02 अन्य साथियों राहुल व विकास के साथ मिलकर डोईवाला क्षेत्र में दिनांक 25-07-24 को चैन लूट की घटना को अजांम दिया था, घटना में लूटी गई चैन को उसके साथी राहुल ने कही बेच दिया था, उक्त घटना में अभियुक्त गुरमीत के हिस्से में ₹ 20000/- आए थे, जिसे गुरमीत द्वारा डाउन पैमेंट देकर हीरो एक्सट्रीम मोटरसाइकिल खरीदी गई थी। उपरोक्त हीरो एक्सट्रीम मोटरसाइकिल से ही अभियुक्त गुरमीत एंव विजेन्द्र द्वारा नेहरू कॉलोनी व रायवाला मे लूट की घटनाओे को अजांम दिया गया था। अभियुक्त राहुल और विकास वांछित है।
लूट की घटना में शामिल 02 अन्य अभियुक्तों राहुल व विकास की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त :-
1- गुरमीत पुत्र राजेश निवासी टांडा भागमल, थाना लक्सर, जनपद हरिद्वार
2-विजेंदर पुत्र करम सिंह निवासी टांडा भागमल, थाना लक्सर, जनपद हरिद्वार
अपराधिक इतिहास :-
गुरमीत पुत्र राजेश
1- मु0अ0सं0 391/22 धारा 392/411 भादवि0, थाना कनखल हरिद्वार ।
2- मु0अ0सं0 392/22 धारा 392/411 भादवि0, थाना कनखल हरिद्वार ।
3- मु0अ0सं0 393/22 धारा 392/411 भादवि0, थाना कनखल हरिद्वार
4- मु0अ0सं0 250/24 धारा 304(2)/317(2) बी.एन.एस. थाना नेहरुकालोनी देहरादून
5- मु0अ0सं0 163/24 धारा 304(2)/317(2) बी.एन.एस, थाना रायवाला देहरादून
विजेंद्र पुत्र करम सिंह
1- मु0अ0सं0 250/24 धारा 304(2)/317(2) बी.एन.एस. थाना नेहरुकालोनी, देहरादून
2- मु0अ0सं0 163/24 धारा 304(2)/317(2) बी.एन.एस, थाना रायवाला, देहरादून
3- मु0अ0सं0 229/24 धारा 304(2) बी.एन.एस, कोतवाली डोईवाला, देहरादून
वांछित अभियुक्त-
1- राहुल पुत्र प्रीतम निवासी टांडा भागमल थाना लक्सर जनपद हरिद्वार ।
2- विकास पुत्र भोलू निवासी टांडा भागमल थाना लक्सर जनपद हरिद्वार ।
बरामदगी :-
(1)- घटनाओ में लूटी गई चेन -02
(2)- मोटरसाइकिल (हीरो एक्सट्रीम )
पुलिस टीम :-
1- उ0नि0 मोहन सिंह, थानाध्यक्ष नेहरू कॉलोनी
2- व0उ0नि0 योगेश दत्त, थाना नेहरूकालोनी
3- उ0नि0 प्रवीण पुंडीर, चौकी प्रभारी फुव्वारा चौक
4- का0 श्रीकांत ध्यानी
5- का0 बृजमोहन
6- का0 आशीष राठी
7- का0 मुकेश कंडारी
8- का0 कमलेश सजवान
राह चलते महिला से छेडछाड/आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले 3 विधि विवादित किशोरो को लिया पुलिस संरक्षण में
थाना क्लेमेंटटाउन
आज दिनांक 04/08/24 को वादिनी द्वारा थाना क्लेमेंटटाउन पर एक प्रार्थना पत्र दिया कि थाना क्लेमेंटउन क्षेत्रान्तर्गत सोसाइटी एरिया, सेंट मेरी गली में एक वरना कार संख्या यू0के0-04 एल-3730 में सवार युवको द्वारा उनकी तरफ अश्लील इशारे करते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी की गई तथा विरोध करने पर मौके से भाग गए, आज पुनः उनके द्वारा इस प्रकार की घटना को करने का प्रयास किया गया, जिनमें से 03 युवकों को वादिनी द्वारा आस-पास के लोगो की सहायता से पकड लिया। प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर तत्काल थाना क्लेमेंटाउन पर मु0अ0सं0-100/24 धारा 74 बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। प्रारम्भिक जांच में तीनो युवकों के नाबालिक होना ज्ञात हुआ है, जिन्हें नियमानुसार पुलिस द्वारा संरक्षण में लिया गया है।
*नाबालिक युवती को बहला फुसलाकर ले जाने वाला अभियुक्त गिरफ्तार*
– नाबालिक युवती को सकुशल बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द
कोतवाली डालनवाला
2 अगस्त को थाना डालनवाला में वादी द्वारा अपनी नाबालिक पुत्री के बिना बताए कहीं चले जाने के संबंध में तहरीर दी गई, प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली डालनवाला में मु0अ0सं0- 166/ 24 धारा 137-2 भारतीय न्याय संहिता के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया था।
नाबालिक की बरामदगी हेतु एसएसपी देहरादून के निर्देशो पर थाना स्तर पर पुलिस टीम का गठन किया गया, गठित टीम द्वारा पतारसी/सुरागरसी तथा सर्विलांस की मदद से 3 अगस्त को डालनवाला क्षेत्र से नाबालिक युवती को सकुशल बरामद किया गया, जिसके द्वारा पूछताछ में नवीन पुत्र पुत्र विनोद निवासी ग्राम चोपड़ा पोस्ट गवरी तहसील चौहटटाखल पौड़ी गढ़वाल हाल पता बलवीर रोड देहरादून द्वारा उसे बहला फुसला कर ले जाने की बात बतायी गई, जिस पर उक्त अभियोग में पोक्सो एक्ट की बढोत्तरी करते हुए पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त नवीन को बलबीर रोड, डालनवाला से गिरफ्तार किया गया।
नाम पता अभियुक्त :
नवीन पुत्र विनोद निवासी ग्राम चोपड़ा पोस्ट गावड़ी, तहसील चौहटखाल, जिला पौड़ी गढ़वाल, हाल बालवीर रोड, थाना डालनवाला, देहरादून उम्र 22
पुलिस टीम :-
(1)- उ0नि0 दीपक द्विवेदी, चौकी प्रभारी आराघर
(2)-म0उ0नि0 सरिता बिष्ट
(3)-कान्स0 अनिल पयाल
*वाहन चोरी की एक और घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा*
चोरी के वाहन के साथ 1 अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ़्तार
थाना सेलाकुई
3 अगस्त को वादी संजीव कुमार पुत्र महेश तिवारी, निवासी मधु विहार निगम रोड सेलाकुई द्वारा थाना सेलाकुई पर एक प्रार्थना पत्र दिया गया कि उनके मधु विहार, सेलाकुई स्थित घर के बाहर से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनकी मोटर साईकिल यूके 16-सी-6672 चोरी कर ली गई है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना सेलाकुई पर मु0अ0स0-116/24 धारा 303(2) बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा थानाध्यक्ष सेलाकुई को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये, जिस पर थाना स्तर पर पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए घटना स्थल के आसपास आने-जाने वाले मार्गो के सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन करते हुए घटना के सम्बंध में सुरागरसी/ पतारसी कर जानकारी एकत्रित की गई, साथ ही मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। .पुलिस द्वारा किये गये प्रयासो से आज घटना को अजांम देने वाले अभियुक्त सुमित पाल उर्फ गजेंद्र पाल को चोरी की मोटर साईकिल के साथ सेलाकुई क्षेत्र से गिरफ़्तार किया गया।
नाम/पता अभियुक्त:-
सुमित पाल उर्फ गजेंद्र पाल पुत्र प्रीतम पाल निवासी संजय स्कूल के पास हरिपुर सेलाकुई थाना सेलाकुई उम्र 20 वर्ष
बरामदगी:-
मोटर साईकिल यू0ए0-17- सी- 6672
पुलिस टीम :
1- उ0नि0 हर्ष मोहन, थाना सेलाकुई
2- कान्स0 सोहन
3- कान्स0 फरमान
4- कान्स0 रणजीत राणा
*दहेज हत्या के आरोप में पति व ससुर गिरफ्तार*
डोईवाला पुलिस ने हत्या के आरोप में पति व ससुर को गिरफ्तार किया है। . वादी हर सिंह पुत्र गोपाल सिंह, निवासी ग्राम पापतोली, पो. भरनौ, थाना थैलीसैण, पौडी गढवाल ने पिछले महीने 5 जुलाई को तहरीर दी कि 4 जुलाई को डोईवाला व कांसरो स्टेशन के बीच रेलवे ट्रेक पर उनकी पुत्री पूजा नेगी पत्नी विरेन्द्र सिंह नेगी, निवासी शिव विहार चांदमारी डोईवाला, देहरादून उम्र-23 वर्ष द्वारा ट्रेन के सामने आकर आत्महत्या कर ली गयी है। पूजा नेगी का विवाह 17 नवंबर 2023 को विरेन्द्र नेगी के साथ को हुआ था तथा पति विरेन्द्र नेगी, सास कुँवारी देवी, ससुर मंगल सिंह व जेठ सभी निवासीगण चाँदमारी, डोईवाला देहरादून द्वारा वादी की पुत्री को दहेज की माँग कर प्रताडित किया जा रहा था, ससुराल पक्ष की प्रताडना से उत्प्रेरित होकर उनकी पुत्री द्वारा आत्महत्या की गयी है। .वादी की तहरीर पर थाना डोईवाला में अभियोग पंजीकृत किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा क्षेत्राधिकारी डोईवाला/विवेचक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। पुलिस टीम द्वारा आज अभियुक्त (1)-विरेन्द्र नेगी (मृतका का पति) पुत्र मंगल सिंह उम्र-35 वर्ष (2)-मंगल सिंह (मृतका का ससुर) पुत्र स्व श्री लाल सिंह नेगी उम्र-64 वर्ष निवासीगण शिव विहार वार्ड न0-18 थाना डोईवाला देहरादून को उनके आवास चाँदमारी से गिरफ्तार कर किया गया।
.पुलिस टीम
(1)- क्षेत्राधिकारी डोईवाला अभिनय चौधरी
(2)- उ0नि0 मुकेश डिमरी
(3)- हे0का0 सुधीर सैनी
(4)- कानि0 अनुज कुमार
. शान्ति भंग में 4 अभियुक्त गिरफ्तार
.कोतवाली डोईवाला
आज रात्रि में गस्त/पट्रोलिंग के दौरान थाना क्षेत्रान्तर्गत केशवपुरी बस्ती डोईवाला में 4 व्यक्ति आपस में लडाई झगडा व शोर-शराबा/हंगामा करते हुए एक दूसरे परआरोप-प्रत्यारोप लगाकर एक दूसरे के साथ मार-पीट करने पर उतारू थे, जिन्हें पुलिस द्वारा काफी समझाने का प्रयास किया गया परंतु उक्त सभी व्यक्ति काफी उग्र हो गए थे तथा उनके द्वारा लडाई-झगडा कर किसी भी संगीन अपराध/घटना को अंजाम दिये जाने की प्रबल सम्भावना के दृष्टिगत अभियुक्तों को कोतवाली डोईवाला पुलिस द्वारा अन्तर्गत धारा 170 (1) B.N.S.S. मे गिरफ्तार किया गया ।
.नाम/पता अभियुक्त
(1)- विकास पुत्र विश्वनाथ राय निवासी केशवपुरी बस्ती, डोईवाला, उम्र 19 वर्ष,
(2)-मनीष कुमार पुत्र राजकुमार निवासी केशवपुरी बस्ती, डोईवाला, उम्र 30 वर्ष,
(3)-पंकज नेगी पुत्र गणेश सिहं निवासी माजरी ग्रान्ट,डोईवाला उम्र 36 वर्ष
(4)-बंटी सिहं पुत्र राजु सिहं निवासी प्रेमनगर बाजार, डोईवाला उम्र 30 वर्ष
*शराब तस्करी में लिप्त एक अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार*
.अभियुक्त के कब्जे से 1 पेटी देशी शराब हुई बरामद
थाना नेहरूकालोनी
मुख्यमंत्री के “ड्रग फ्री देवभूमि 2025” के विजन को साकार करने के लिए एसएसपी देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में मादक पदार्थ/ अवैध शराब की तस्करी मे लिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
बीते दिन थाना नेहरु कॉलोनी क्षेत्रान्तर्गत सीवर प्लांट के पास मोथरोवाला से पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को 52 अदद टेट्रा पैक मसालेदार अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना नेहरु कॉलोनी में मुकदमा पंजीकृत किया गया।
.नाम पता अभियुक्त
मनीष बलूनी पुत्र माधवानद बलूनी, निवासी दुर्गा मन्दिर, नई बस्ती मोथरोवाला, नेहरु कॉलोनी देहरादून उम्र- 20 वर्ष
.बरामदगी
52 टेट्रा पैक देशी शराब
टीम
01- हे०कानिo विद्या सागर
02- कानि0 विवेक राठी
*डालनवाला क्षेत्र में हुई मोबाइल लूट की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा*
घटना को अंजाम देने वाले एक विधि विवादित किशोर को दून पुलिस ने लिया संरक्षण में
विधि विवादित किशोर के कब्जे से लूटा गया मोबाइल बरामद
.विधि विवादित किशोर को बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया
बीते दिन वादी सुप्रिया पुजारी पत्नी अरविंद पुजारी निवासी आर्य नगर डालनवाला जनपद देहरादून द्वारा थाना डालनवाला पर लिखित तहरीर दी की आर्य नगर डालनवाला के पास स्कूटी सवार लड़कों द्वारा उनका मोबाइल लूट लिया गया है। तहरीर के आधार पर थाना डालनवाला में मुकदमा अपराध संख्या 168 / 24 धारा 309(4) का बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया।
अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा टीम गठित कर आवश्यक निर्देश दिए गए। गठित टीम द्वारा गठित घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी को चैक किया गया, साथ ही सुरागरसी पतारसी करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया।पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे प्रयासो के फलस्वरूप पुलिस टीम द्वारा घटना में शामिल 1 विधि विवादित किशोर को निगरानी पुलिस लिया गया तथा विधि विवादित किशोर के कब्जे से वादिनी का लूटा गया मोबाइल बरामद किया गया। विधि विवादित किशोर को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत कर बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया।
.बरामदगी
एक सैमसंग मोबाइल
निगरानी
विधि विवादित किशोर
पुलिस टीम
1-उप निरीक्षक रवि प्रसाद कवि
2-कांस्टेबल गजेंद्र सिंह
3-कांस्टेबल रणजीत राणा
4-कांस्टेबल अमित राणा कोतवाली डालनवाला जनपद देहरादून