– आयुक्त गढ़वाल पांडे 29 जुलाई का कार्यक्रम जारी
– बड़ा सवाल, कामचलाऊ व्यवस्था से हो जाएगा समस्या का निदान
पहाड़ का सच देहरादून।
कमिश्नर मुख्यालय में नागरिक कल्याण समिति के शनिवार को दिए धरने का असर ये हुआ कि आयुक्त विनय शंकर पांडे सोमवार को पौड़ी पहुंच रहे हैं।उनके सरकारी दौरे का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। .चारधाम,आपदा व अन्य ज़ह समस्याओं को लेकर पौड़ी के नागरिकों ने धरना प्रदर्शन कर फूल टाइम कमिश्नर की मांग की है। नागरिकों का कहना गया कि कमिश्नर पांडे पौड़ी मुख्यालय में कम आते हैं जिससे कार्यों पर विपरीत असर पड़ रहा है।
गौरतलब है कि आयुक्त पांडे दो दिन से दिल्ली में नीति आयोग की बैठक में व्यस्त है। अब वे 29 जुलाई को पौड़ी पहुंच रहे हैं।
देखें, गढ़वाल आयुक्त का पौड़ी दौरे का कार्यक्रम
श्री विनय शंकर पाण्डेय, आई०ए०एस०, आयुक्त, गढ़वाल मंडल / सचिव, मा० मुख्य मंत्री/औधोगिक विकास, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उघोग का माह जुलाई, 2024 का भ्रमण कार्यक्रम
दिनांक 29 जुलाई, 2024 (सोमवार)
9.30 बजे पूर्वान्ह
प्रस्थान
आयुक्त आवास, देहरादून (कार द्वारा)
12.30 बजे अपराहन
आगमन
आयुक्त निवास पौड़ी
अग्रिम कार्यक्रम पौड़ी से निर्गत होंगे।
(दिनकर चन्द्र पन्त) मुख्य वैयक्तिक अधिकारी, आयुक्त, गढ़वाल मंडल, गढ़वाल।
कार्यालय आयुक्त, गढ़वाल मंडल, गढ़वाल कैम्प देहरादून।
संख्याः मीमो / सी०पी०ओ०,
देहरादूनः दिनांक 28 जुलाई, 24
प्रतिलिपिः-
1- पुलिस महानिरीक्षक, गढ़वाल परिक्षेत्र को कृपया सूचनार्थ।
2- जिलाधिकारी, देहरादून/ पौड़ी/टिहरी को इस अनुरोध के साथ प्रेषित कि कृपया भ्रमण के दौरान प्रस्थान से गंतव्य मार्ग में अअपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत विभागीय एस्कोर्ट की समुचित व्यवस्था करवाने हेतु संबंधित को निर्देशित करने का कष्ट करें। जिलाधिकारी पौड़ी से अनुरोध है कि यदि आयुक्त महोदय हैलीकॉप्टर द्वारा पौड़ी आगमन होता है तो तद्नुरूप वाहन आदि की समुचित व्यवस्था करवाने का कष्ट करे।
3- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून/टिहरी / पौड़ी को इस अनुरोध के साथ प्रेषित कि अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत मार्ग / एस्कोर्ट की समुचित व्यवस्था करवाने का कष्ट करें। 4- अपर आयुक्त / पेशकार / कैम्प सहायक / नाजिर सदर मंडलायुक्त कार्यालयः- उक्त तिथि को पौड़ी कार्यालय में उपस्थित रहने हेतु निर्देशित किया गया है।
5- उप जिलाधिकारी, देहरादून / डोईवाला / ऋषिकेश / नरेन्द्रनगर / पौड़ी द्वारा संबंधित जिलाधिकारी को मार्ग व्यवस्था / मार्ग में अन्य व्यवस्थायें सुनिश्चित कराने हेतु। 6- बिल सहायक / कैम्प सहायक मंडलायुक्त कार्यालय पौड़ी।