– इमारत की बेसमेंट को थी स्टोरेज के लिए एनओसी
– घटना के बाद बीजेपी और आप मैं राजनीति शुरू
पहाड़ का सच/एजेंसी
नई दिल्ली।दिल्ली में हुई भारी बारिश के बाद राजेंद्र नगर के एक कोचिंग सेंटर में पानी भरने से दर्दनाक हादसा हो गया। पानी कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में अचानक से भर गया। इससे वहां कई छात्र फंस गए। पानी भरने से तीन छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई है।
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। दिल्ली अग्निशमन विभाग के अनुसार, शाम करीब सात बजे ‘राव आईएएस स्टडी सेंटर’ नामक कोचिंग से जलभराव की सूचना मिली। घटना की जानकारी मिलते ही एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची। कोचिंग सेंटर में राहत और बचाव का कार्य पूरा हो गया है।
इस मामले में नगर निगम का कहना है कि इमारत की बेसमेंट को स्टोरेज के लिए एनओसी दिया गया था। हालांकि, इंस्टीट्यूट ने नियमों का उल्लंघन कर बेसमेंट में लाइब्रेरी बना दी।
दिल्ली पुलिस ने इस मामले में कोचिंग सेंटर के मालिक और कॉर्डिनेटर को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले पुलिस ने दोनों लोगों को हिरासत में लिया है। हिरासत के बाद गिरफ्तारी की कार्रवाई की गई है। पुलिस की तरफ से इस मामले की जांच की जा रही है।
डीसीपी हर्षवर्धन ने कहा कि बेसमेंट से तीन शव मिले हैं। उनकी पहचान हो गई है। पुलिस ने इस मामले में राजेंद्र नगर थाने में संबंधित धाराओं में दर्ज की गई है। पुलिस ने इस मामले में कोचिंग सेंटर बिल्डिंग सिस्टम के मैनेंजमेंट और ड्रेनेज सिस्टम से जुड़े दो लोग हिरासत में लिए गए हैं। इस मामले की जांच की जा रही है।
वहीं ओल्ड राजेंद्र नगर हादसे में मरने वाले तीन छात्रों की पहचान हो गई है। हादसे में जान गंवाने वाला एक छात्र नवीन डॉल्विन के रूप में हुई है। वह केरल का रहने वाला है। नवीन जेएनयू से पीएचडी कर रहा था। उसने करीब 8 महीने पहले यहां एडमिशन लिया था। वहीं, मरने वाली दो अन्य छात्राएं 25 वर्षीय तान्या सोनी और 25 वर्षीय श्रेया यादव हैं। श्रेया यूपी के अंबेडकर नगर की रहने वाली है।