– 100 वॉलिंटियर्स नगर निगम के सभी वार्डों में लार्वा बहुरिया क्षेत्र को चिह्नित करेंगे
– आशा कार्यकत्रियों तथा नगर निगम कर्मियों को किया जाएगा अभियान में शामिल
पहाड़ का सच,देहरादून।
रविवार को नगर निगम देहरादून के टाउन हॉल में स्वास्थ्य विभाग एवं नगर निगम द्वारा नवनियुक्त डेंगू वॉलिंटियर्स को डेंगू लार्वा सर्वे, सोर्स रिडक्शन तथा जन जागरूकता संबंधी प्रशिक्षण दिया गया।
नियुक्त किए गए 100 वॉलिंटियर्स द्वारा नगर निगम के अंतर्गत क्षेत्र में जाकर दैनिक सर्वे तथा लार्वा बहुरिया क्षेत्र को चिन्हित किया जाएगा। इन क्षेत्रों में आवश्यकता अनुसार सोर्स रिडक्शन तथा फागिंग की गतिविधियां संचालित की जाएगी। एपिडिमियोलॉजिस्ट डॉ पियूष और वी बी डी कंसल्टेंट मनीषा बिष्ट द्वारा प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया गया।
इस अवसर पर जिला सर्विलांस अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी तथा नगर निगम सुपरवाइजर भी उपस्थित रहे। सभी वॉलिंटियर्स को निर्देशित किया गया कि वे आशा कार्यकत्रियों तथा नगर निगम कर्मियों के साथ सामंजस्य बनाकर गतिविधियों का संचालन करें।