– रामनगर वन प्रभाग के अपर कोसी आरक्षित वन क्षेत्र में सरकारी जमीनों की धांधली
पहाड़ का सच रामनगर।
जंगलात के तराई पश्चिमी डिवीजन (रामनगर) में अपर कोसी के आरक्षित वन क्षेत्र में अवैध कब्जों और वहां रहने समेत तमाम शिकायतों पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने एसआईटी जांच बिठा दी है।
सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने के साथ ही स्टाम्प पेपरों में भूमि की खरीद और बिक्री की गंभीर शिकायत और उस पर अवैध निर्माण की शिकायत को मुख्यमंत्री ने बेहद गंभीरता से लिया है। उन्होंने एसआईटी जांच बिठाने से पहले नैनीताल के जिलाधिकारी से रिपोर्ट मंगवाई।
फिर उप जिलाधिकारी(रामनगर) से प्रारंभिक जांच कराई। उप जिलाधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर जिला मजिस्ट्रेट ने शासन को रिपोर्ट भेजी। रिपोर्ट में शिकायतों की पुष्टि की गई है। .जांच आख्या में वन भूमि/राजस्व भूमि पर अवैध कब्जे और स्टाम्प पेपरों के माध्यम से सरकारी भूमि की खरीद-बिक्री और आर्थिक अपराध के साथ ही अवैध निर्माण भी शामिल है।