– दिव्यांग शिविर तक आने-जाने तथा प्रमाण पत्र बनाने में सहयोग करेगा स्वास्थ्य विभाग
पहाड़ का सच देहरादून।
बुधवार को देहरादून जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय जैन द्वारा कुष्ठ आश्रमों में रह रहे कुष्ठ पीड़ित दिव्यांगजनों को दिव्यांग प्रमाण पत्र का लाभ देने के लिए एक अभिनव प्रयास प्रारम्भ किया गया।
सीएमओ द्वारा जिला कुष्ठ अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि प्रत्येक बुधवार को आयोजित होने वाले दिव्यांगजन शिविर में कुष्ठ आश्रम में निवासरत दिव्यांगजनों को शिविर तक आने-जाने तथा प्रमाण पत्र संबंधी प्रक्रिया पूर्ण करवाने की व्यवस्था विभाग द्वारा की जायेगी।
इसी क्रम में बुधवार को सीएमओ के निर्देश पर देहरादून स्थित शांति कुष्ठ आश्रम, नवजीवन कुष्ठ आश्रम तथा रोटरी कुष्ठ आश्रम में विभागीय वाहन भेजकर दिव्यांग जनों को शिविर तक लाया गया तथा प्रमाण पत्र बनाने संबंधी प्रक्रिया पूरी कर वापस आश्रम ले जाया गया। बुधवार को सुरेखा देवी, लाल बहादुर, बेला देवी, राम सिंह, सुलोचना देवी तथा रंगो देवी का दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाया गया।
इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जैन ने बताया कि कुष्ठ पीड़ित दिव्यांग जनों को लाभार्थीपरक सरकारी योजनाओं का पूर्ण लाभ मिल सके, यही इस प्रयास का उद्देश्य है। यह व्यवस्था प्रत्येक बुधवार को हेतु लागू कर दी गयी है।