पहाड़ का सच,रुद्रप्रयाग।
बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रैंतोली के पास टैंपो ट्रेवलर के अलकनंदा नदी में गिर जाने के मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरदायी कार्मिकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे।
इसी क्रम में संभागीय परिवहन अधिकारी पौड़ी ने दुर्घटना के कारणों और उपजिलाधिकारी रुद्रप्रयाग ने मजिस्ट्रियल जांच की। इन जांच के आधार पर चेकपोस्ट पर वाहन की चेकिंग न किए जाने के मामले में परिवहन विभाग के 04 कार्मिकों को निलंबित कर दिया गया है, जबकि सचल दल की लापरवाही उजागर होने पर परिवहन कर अधिकारी वरुणा सैनी और जगदीश चंद्र को चार्जशीट जारी की गई है।
संयुक्त परिवहन के प्रेस बयान के मुताबिक 15 जून को टैंपो ट्रेवलर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 15 यात्रियों की मृत्यु हो गई थी। इस मामले में मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुपालन में कराई गई जांच के निष्कर्षों/संस्तुतियों के क्रम में परिवहन विभाग के तपोवन (ब्रहमपुरी) में स्थापित चैकपोस्ट पर वाहन की चेकिंग न किए जाने की बात उजागर हुई है। इसके लिए प्रथमदृष्ट्या दोषी पाए गए 04 कार्मिकों (यशवीर सिंह बिष्ट प्रधान सहायक/चैकपोस्ट प्रभारी, विवेक उनियाल, क० सहायक, मेहताब अली परिवहन उप निरीक्षक एवं अमर सैनी, परिवहन आरक्षी) को निलंबित कर दिया गया है। जबकि 02 पीआरडी कार्मिकों को उनके मूल विभाग के लिए वापस किया गया है।
तपोवन (ब्रहमपुरी) चैकपोस्ट एवं दुर्घटना स्थल के मध्य वाहन को परिवहन विभाग के सचल दलों की ओर से चेक न किए जाने के संबंध में 02 सचल दल प्रभारियों (वरूणा सैनी परिवहन कर अधिकारी एवं जगदीश चंद्र परिवहन कर अधिकारी) को आरोप पत्र निर्गत किया गया है। उक्त के अतिरिक्त प्रश्नगत क्षेत्र में चेकिंग के लिए तैनात किए गए पुलिस विभाग के कार्मिकों के संबंध में अनुशासनिक कार्यवाही के लिए पुलिस महानिदेशक, उत्तराखंड से अनुरोध किया गया है। संयुक्त आयुक्त के मुताबिक दुर्घटना की अलग-अलग जांच में इसके अन्य कारण भी सामने आए हैं।
इन कारणों के चलते सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, रुद्रप्रयाग ने संबंधित वाहन स्वामी के विरुद्ध थाना रुद्रप्रयाग में दिनांक 16 जून 2024 को मुकदमा भी दर्ज कराय है। दूसरी तरफ चालक लाइसेंस पर हिल पृष्ठांकन की ऑनलाईन व्यवस्था के स्थान पर भौतिक परीक्षा के लिए देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश में स्थापित्त आटोमेटेड ड्राईविंग टेस्ट ट्रैक स्थापित कर लिए गए हैं। लिहाजा, हिल पृष्ठांकन की ऑनलाईन व्यवस्था के स्थान पर भौतिक रूप से ऑटोमेटेड परीक्षा की व्यवस्था आगामी माह से लागू किया जाना भी प्रस्तावित किया गया है। ताकि इस तरह के हादसों पर अंकुश लगाया जा सके। साथ ही क्रैश बैरियर एवं अन्य सड़क संबंधी सुधार के लिए लोक निर्माण विभाग (राष्ट्रीय राजमार्ग) से अनुरोध किया गया है।