– आरोपियों के अवैध निर्माण पर चलेगा बुल्डोजर
– गोलीकांड का मुख्य आरोपी रामबीर पुलिस की कस्टडी रिमांड पर
पहाड़ का सच देहरादून।
स्थानीय लोगों के विरोध को देखते हुए डोभाल चौक गोलीकांड की जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी गई है। इस मामले में पुलिस अब तक सात आरोपियों की गिरफ्तारी कर चुकी है।
रायपुर के डोभाल चौक पर 16 जून को हुए गोलीकांड में दीपक बडोला की मौत हुई थी। इसमें पुलिस देवेंद्र शर्मा के साथ ही अन्य सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। स्थानीय लोगों का आक्रोश थम नहीं रहा है। बीते रोज एसएसपी अजय सिंह ने मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि डोभाल चौक गोलीकांड में डोईवाला क्षेत्राधिकारी अभिनव चौधरी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है। अभिनय चौधरी की एसआईटी प्रभारी बनाया गया है। निरीक्षक संजय कुमार, थाना अध्यक्ष रायपुर कुंदन राम, उप निरीक्षक राकेश शाह, अशोक राठौर के अलावा फाइनेंसियल फ्राड यूनिट, पुलिस कार्यालय की मुख्य उप नरीक्षक शालू धारीवाल को भी एसआईटी में शामिल किया गया है। एसआईटी घटना के सभी पहलुओं की जांच के साथ ही आरोपियों के विरुद्ध साक्ष्य एकत्र करेगी।
हत्याकांड की जांच के साथ ही एसआईटी नामजद आरोपियों की संपत्ति की जांच भी करेगी। अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्ति और सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायतों की भी एसआईटी पड़ताल करेगी।
गोलीकांड के बाद रायपुर में पुलिस ने चलाया अभियान
डोभाल चौक पर गोलीकांड के बाद पुलिस ने रायपुर क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाया। इस दौरान किरायेदारों का
सत्यापन न कराने वाले 42 मकान मालिकों के चालान कर चार लाख से अधिक का जुर्माना वसूला गया। .शुक्रवार को रायपुर पुलिस ने लोवर नेहरू ग्राम, डोभाल चौक और सिद्ध विहार क्षेत्र में पीएसी बल के साथ किरायेदारों के सत्यापन के लिए अभियान चलाया। पुलिस ने 42 मकान मालिकों के खिलाफ 83 पुलिस अधिनियम के तहत चालानी कार्रवाई की। 4.20 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया। इस दौरान पुलिस ने 55 संदिग्ध व्यक्तियों का चालान किया। 22 लोगों को थाने लाकर पूछताछ की गई।
. पुलिस को मिली मुख्य आरोपी रामबीर की कस्टडी रिमांड
डोभाल चौक पर हुए हत्याकांड के मुख्य आरोपी रामबीर की पुलिस की एक दिन की कस्टडी रिमांड मिल गई है। पुलिस ने आरोपी से हथियार बरामदगी को लेकर कस्टडी रिमांड मांगी थी। शुक्रवार को आरोपी रामबीर की कस्टडी रिमांड को लेकर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में सुनवाई हुई। पुलिस ने हथियार बरामदगी को लेकर कोर्ट में आरोपी की दो दिन की रिमांड मांगी थी। इसके बाद कोर्ट ने पुलिस को एक दिन की कस्टडी रिमांड दे दी है। आरोपी को कस्टडी में लेकर पुलिस अब घटना से जुड़े समय एकत्र करेगी।
24 घंटे में न हटाया अतिक्रमण तो बुलडोजर चलाएगा प्रशासन
डोभाल चौक हत्याकांड में आरोपियों पर अतिक्रमण कर भवन-डेरी निर्माण करने के आरोपों की जांच पूरी कर ली गई है। प्रशासनिक जांच में अतिक्रमण की पुष्टि हुई है। एसडीएम सदर की ओर से आरोपियों के घर नोटिस भेजकर स्वयं अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए गए। आदेश में कहा गया है कि अगर 22 जून यानी आज तक अवैध अतिक्रमण खुद नहीं हटाया गया तो बलपूर्वक अवैध कब्जे को हटा दिया जाएगा।
डोभाल चौक हत्याकांड में आरोपियों पर अवैध कब्जा कर भवन निर्माण करने के आरोप लगे थे। प्रदर्शनकारी लगातार जांच कर अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की मांग कर रहे हैं। जिला प्रशासन की ओर से राजस्व
विभाग व नगर निगम को निर्माण की जांच सौंपी गई। जांच में पाया गया कि मौजा रायपुर परगना परवादून की नान जेडए भूमि के खसरा नंबर 1629 में आबादी, सड़क, रेलवे भवन इत्यादि दर्ज हैं। आरोपी देवेंद्र भारद्वाज ने 66 वर्गमीटर भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर भवन-डेरी का निर्माण किया है। एसडीएम हर गिरी ने नोटिस के माध्यम से निर्देशित किया कि 22 जून तक हर हाल में निर्माण को खुद हटा लें, वरना बलपूर्वक कब्जा हटाने की कार्रवाई की जाएगी।
इसका पूरा व्यय आरोपियों से वसूला जाएगा। एसडीएम सदर हर गिरी ने बताया कि नोटिस भेज दिया गया है। आगे की कार्रवाई उच्चाधिकारियों के निर्देश पर की जाएगी।