
– प्रदेश के मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

– शासन प्रशासन पर लगाया गांवों की अनदेखी का आरोप
पौड़ी/पोखड़ा। जनपद पौड़ी के पोखड़ा ब्लॉक के ग्राम सभा पणिया के राजस्व गांव बसटांग के अंतिम परिवार ने भी भालू की वजह से गांव छोड़ दिया है।
बताते चलें कि बसटांग गांव के ग्रामीण हरिप्रसाद की एक के बाद एक करके 6 गाय बीते दिनों में भालू ने गोशाला फाड़कर निवाला बना दी। ग्रामीण का कहना है कि प्रशासन, वन विभाग जनप्रतिनिधि सभी से गुहार लगाने पर भी कोई कार्यवाही नहीं की गई, विभाग मौके पर आकर केवल फोटो खींच कर चला जाता है।
न तो ग्रामीण की सुरक्षा का कोई इंतजाम है ना उसकी आजीविका चलाने में मददगार उसके गौ वंस का जिससे परेशान होकर उसने गांव छोड़ दिया है।
वहीं जिला सदस्य बलवंत गुसाई का कहना है कि शासन प्रशासन की उदासीनता के कारण परिवार को अपना घर छोड़ना पड़ रहा है। ग्राम सभा पणिया के प्रधान का भी कहना है कि शासन प्रशासन गांवों की अनदेखी कर रहा है। आज मजबूर होकर इस परिवार को अपना घरवार छोड़कर दूसरे गांव में शरण लेनी पड़ रही है। और आगे अगर हमारे गांव में भी ऐसे होगा तो हमें भी और कहीं जाना पड़ेगा।
साभार: कोबरा न्यूज
