
देहरादून। हिंदू जागरण की दिशा को नई ऊर्जा एवं चेतना प्रदान करने तथा सनातन संस्कृति, सनातन धर्म एवं सामाजिक एकता के प्रतीक के रूप में सर्व हिंदू समाज द्वारा दिनांक रविवार, 1 फ़रवरी को देहरादून दक्षिण महानगर के विभिन्न स्थानों पर हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।

इस आयोजन का उद्देश्य समाज को सनातन मूल्यों से जोड़ना, सांस्कृतिक चेतना को जागृत करना तथा आपसी एकता और समरसता को सुदृढ़ करना है।
आयोजकों द्वारा समस्त हिंदू समाज से अपने-अपने परिवार सहित इन सम्मेलनों में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होने की अपील की गई है। देहरादून महानगर के विभिन्न वार्डों में क्रमवार हिंदू सम्मेलनों का आयोजन किया जा रहा है, जिनका विवरण इस प्रकार है—
वार्ड संख्या 86, सेवला कलां – स्थान: प्रकाश गार्डन, ट्रांसपोर्ट नगर के पास | समय: दोपहर 2 बजे से
वार्ड संख्या 87, पिथ्थूवाला – स्थान: गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक परिसर | समय: दोपहर 2 बजे से
वार्ड संख्या 41, इंदिरापुरम – स्थान: साईं लोक पार्क, जीएमएस रोड | समय: सुबह 11 बजे से
वार्ड संख्या 38, पंडितवाड़ी – स्थान: कल्याण कुंज सोसाइटी के सामने | समय: सुबह 10:30 बजे से
वार्ड संख्या 39 एवं 40, सीमाद्वार – स्थान: केदार पार्क, दशहरा ग्राउंड, सीमाद्वार | समय: सुबह 11 बजे से
वार्ड संख्या 37, वसंत विहार – स्थान: भवानी बालिका विद्यालय | समय: सुबह 11 बजे से
वार्ड संख्या 42, कांवली – स्थान: चौधरी फार्म हाउस | समय: अपराह्न 3 बजे से
वार्ड संख्या 93, आर्केडिया – स्थान: शौर्य फार्म हाउस, बड़ोवाला | समय: दोपहर 2:30 बजे से
वार्ड – 79, क्लेमेंट टाउन – स्थान: पीपलेश्वर महादेव प्रांगण, क्लेमेंट टाउन | समय: सुबह 10:30 बजे से
इन हिंदू सम्मेलनों के दौरान समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले तथा सनातन धर्म एवं संस्कृति के संवर्धन से जुड़े व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी होंगी, जो हमारी समृद्ध परंपरा और विरासत को दर्शाएँगी। कार्यक्रम में समाज से जुड़े प्रबुद्धजनों का प्रेरणादायी संबोधन भी प्रस्तावित है।
आयोजन के उपरांत भोजन एवं जलपान की समुचित व्यवस्था
आयोजक मंडल ने एक बार पुनः समस्त हिंदू समाज से अनुरोध किया है कि वे इस पावन अवसर पर परिवार सहित सहभागिता कर कार्यक्रम को सफल बनाएं तथा सनातन संस्कृति और सामाजिक एकता को सशक्त बनाने में अपना योगदान दें।
