डेढ़ माह में नई प्राथमिक शिक्षक भर्ती जारी करने का आश्वासन दे दिया गया है आज माध्यमिक निदेशालय में डायट डी एल एड धारकों को शिक्षक भर्ती का आश्वासन मिल गया है ये लोग पिछले तीन माह से अपनी भर्ती की माँग कर रहे है इसमें रिया, सोनाली, स्वाति, बीना, सुष्मिता, हरीश, उपेंद्र, कैलाश उपस्थित रहे।